उत्तराखण्ड/हल्द्वानी

बनभूलपुरा से रेलवे अतिक्रमण हटाने को लेकर रेलवे ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि सात दिन के अंदर स्वतः जगह खाली कर दे, नहीं तो जबरदस्ती अतिक्रमण हटाया जाएगा और उस पर आने वाला खर्च कब्जेदारों से वसूला जाएगा। नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद बनभूलपुरा से अवैध निर्माण हटाने को तैयारी शुरू हो गई है।
शुक्रवार दोपहर रेलवे की टीम ने पुलिस- प्रशासन की मौजूदगी में बनभूलपुरा में अतिक्रमण क्षेत्र की ड्रोन मैपिंग की , सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि दो घंटे तक ड्रोन से पूरे इलाके के फोटो वीडियो लिए गए, साथ ही रेलवे ने अपनी भूमि से जुड़े सभी हिस्सों की मैपिंग पूरी कर ली। ड्रोन के माध्यम से भवनों की पूरी फोटो और वीडियोग्राफी हो चुकी है।
