देहरादून /विकासनगर
कालसी तहसील के राजस्व क्षेत्र मरलऊ के उप निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कालसी तहसील में जमकर हंगामा काटा। मामला कालसी के दूरस्त छेत्र मरलऊ गाँव का है, जहाँ एक किसान के बैल की मौत के बाद क्लेम रिपोर्ट पर राजस्व उप निरीक्षक की मोहर लगाने को लेकर राजस्व उप निरीक्षक सहिया सुखदेव चंद ने पीड़ित किसान से रिश्वत की मांग की। पीड़ित किसान ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में मोहर लगाने की एवज में राजस्व उप निरीक्षक पीड़ित से पैसे की मांग कर रहा है, पीड़ित किसान राजस्व उप निरीक्षक को 500 रूपये दे रहा है, लेकिन राजस्व उप निरीक्षक और पैसों की डिमांड कर रहा है, किसान ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर उप जिलाधिकारी कालसी को भेजनें के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी देहरादून ने उप जिलाधिकारी को 3 दिन के भीतर मामले की जांच रिपोर्ट तलब की है, फिलहाल आरोपी राजस्व उप निरीक्षक को जिला कार्यालय अटैच कर दिया गया है।