देहरादून
मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके तहत 12 और 13 सितंबर को नैनीताल जनपद में कहीं भारी तो कहीं अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, साथ ही आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के अती तीव्र होने की संभावना व्यक्त की गई है जिसके तहत रेड अलर्ट जारी किया गया है, लोगों से अपील की गई है कि वह नदी नालों के नजदीक न जाएं।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल जनपद के सभी स्कूलों में कल 12 सितंबर 2024 को समस्त शासकीय अर्ध शासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) संचालित समस्त शैक्षिक संस्थानों में व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।