मेरा प्रदेश

Alert – उत्तराखंड समेत 24 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली

 

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड समेत देश के 24 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र नई दिल्ली ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट में भी भारी बारिश का अनुमान है।
उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है जिसको लेकर उत्तराखंड मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़कें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं, उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर 60 के आसपास सड़कें बंद हैं जिससे लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top