Almora news
दिल्ली से गंगोलीहाट जा रही रोडवेज की एक बस संख्या UK-pa- 07/3226 अल्मोडा से आगे चितई के पास कालीधार मोड़ पर सड़क से नीचे उतर गयी ,बस में 20 यात्री सवार थे सभी यात्री सही सलामत हैं , घटना के बाद सभी यात्रियों को दूसरी बस से आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया ।घटना का कारण ब्रेकफेल होना बताया जा रहा है।चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।