देहरादून
उत्तराखंड में पर्यटक सीजन शुरू होने वाला है और उससे पहले ही केएमवीएन और जीएमवीएन के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है, संविदा कर्मचारियों को नियमित न किए जाने को लेकर हड़ताल का ऐलान है। संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष के मुताबिक दोनों निगमों के कर्मचारी देहरादून और नैनीताल निगम मुख्यालयों में अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे जब तक संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जाता और समान काम समान वेतन लागू नहीं होता तब तक हड़ताल जारी रहेगी, गढ़वाल मंडल में 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा की शुरुआत होनी है जबकि कुमाऊं क्षेत्र में आदि कैलाश यात्रा आने वाले दिनों में शुरू होगी, पर्यटक सीजन में निगम कर्मचारियों की अहम भूमिका रहती है ऐसे में हड़ताल का ऐलान करने से आने वाले समय में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।