पौड़ी गढ़वाल

श्रीनगर गढ़वाल में अलकनंदा नदी में डूब रही एक लड़की के लिए जल पुलिस के जवान देवदूत बनकर सामने आए हैं जल पुलिस के जवानों ने डूबती हुई लड़की को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला है ,जानकारी के मुताबिक श्रीनगर में जल विद्युत परियोजना के लिए बनाई गई झील में अल्मोड़ा की रहने वाली युवती ने छलांग मार दी लेकिन जल पुलिस की सक्रियता के चलते युवती को सकुशल बचा लिया गया है । जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली , जल पुलिस टीम के जवानों ने झील में डूबती हुई युवती को रेस्क्यू कर लिया। जिसके बाद युवती को लाइफ जैकेट पहना कर जल विद्युत परियोजना की झील से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार युवती अल्मोड़ा की रहने वाली है । युवती ने गढ़वाल विश्वविद्यालय से पढाई की है और वह अपनी डिग्री निकालने के लिए श्रीनगर गढवाल पहुॅची थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि युवती का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है लड़के द्वारा कोई रिस्पॉन्स न देने की वजह से परेशान होकर वह नदी में कूद गई थी। लड़की को सुरक्षित रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।
