कुमाऊँ

वार्ड 12 की पार्षद ने जिलाधिकारी नैनिताल से की खाद्य आपूर्ति विभाग में भृष्टाचार की शिकायत, डीएम ने तत्काल कारवाही के दिये निर्देश…

हल्द्वानी

 

खाद्य आपूर्ति विभाग दफ्तर में व्याप्त भ्रष्टाचार मनमानी की शिकायत राजेन्द्र वार्ड 12 की पार्षद प्रीति आर्या ने जिला अधिकारी से की पार्षद की शिकायत पर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने डीएसओ को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, रवैया सुधारने के सख्त लहजे में निर्देश दिये।

पार्षद प्रीति आर्या ने जिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में कहा की लोगों के राशन कार्ड बनाने में विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हीलाहवाली कर रहे हैं, जिस वजह से जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कार्ड बनाने, आय प्रणाम पत्र जैसे तमाम कागज मांगे जा रहे हैं जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं जो रिश्वत दे रहे हैं उनका काम सीधे हो जा रहा हैं। युवा नेता हेमन्त साहू ने कहा कि खाद्य गोदाम में तोल काटा न लगे होने के कारण सस्ते गल्ले विक्रेता को हर कट्टा में तीन से चार किलो राशन कम मिलता है जिस वजह से जनता को कम राशन मिल रहा है जिसकी शिकायत आए दिन गल्ला विक्रेता एआरओ दफ्तर में करते हैं, लेकिन राशन चोरी के कारण काटें नहीं लगाए जाते जिससे गरीबों के हकों का हनन हो रहा हैं। साहू ने आरोप लगाया तमाम कार्ड धारकों के सफेद व गुलाबी कार्ड होने बावजूद उनको पीले का राशन वितरण किया जा रहा है। जिसकी भी उच्च अधिकारियों से जांच करवाई जाएं।
जनता के साथ विभागीय अधिकारियों का व्यवहार भी बेहद घटिया हैं उक्त प्रकरण में जल्द आन्दोलन किया जायेगा।

इस शिकायत के बाद जिलाधिकारी नैनीताल में खाद्य आपूर्ति अधिकारियों को इस मामले की जांच करने व तत्काल कारवाही के निर्देश दिए हैं।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top