Haldwani news– उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सड़कों के किनारे वन भूमि और सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण खाली करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंडल के सभी डीएम के साथ 10 अगस्त को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बुलाई है, इसके तहत कुमाऊं मंडल में सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा, नैनीताल जिले में अभी तक 150 से अधिक अवैध दुकानों को चिन्हित किया गया है जिनको नोटिस देने के बाद सरकारी जमीनों से हटाया जाएगा, इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 अगस्त को कुमाऊँ मंडल के सभी डीएम के साथ बातचीत करेंगे।
सड़क किनारे अतिक्रमण पर जल्द होगी कारवाही, कुमाऊँ कमिश्नर ने 10 अगस्त को बुलाई जिलाधिकारियों की बैठक
By
Posted on