Udhamsingh nagar
किच्छा में अवैध रूप से चल रहे एक मदरसे को पुलिस ने सीज कर दिया, मदरसे में 22 बच्चियों और दो बच्चे मौजूद थे, जिन्हें बंद कमरे में रखा गया था, पुलिस पूछताछ में बच्चों ने मदरसा संचालक पर शोषण के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद मदरसा संचालक महिला खातून बेगम पत्नी इरशाद निवासी हरेरपुर हसन थाना जलालाबाद जिला पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया गया है, मौके पर मौजूद महिला ने बताया कि उसका पति इरशाद पिछले 4 साल से मदरसा संचालित कर रहा है, पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनों के सौंप दिया है, और मदरसे को सीज कर दिया गया है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि सभी बच्चों को यहां पर बड़ी डिग्री देने और सरकारी नौकरी दिलाने का भी झांसा दिया जाता था, जो 22 लड़कियां और दो लड़के मिले हैं उनके उम्र 5 से 17 साल के बीच है यानी कि सभी बच्चे नाबालिक हैं। यह बच्चे बरेली, बहेड़ी, पीलीभीत व उत्तराखंड के रहने वाले हैं, पुलिस आजकल बाहरी व्यक्तियों और मदरसों में सत्यापन की कार्रवाई कर रही है।