Nainital news

बेतालघाट में बाजार से लौट रही एक युवती पर एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, युवक ने युवती का गला रखने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा, सहेलियों के हल्ला मचाने के बाद युवक मौके से फरार हो गया, गंभीर रूप से घायल युवती का बेतालघाट अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक बेतालघाट ब्लॉक के गंगरेटी गांव की रहने वाली एक युवती अपनी दो सहेलियों के साथ शाम बाजार से अपने गांव वापस लौट रही थी, कि तभी धोलिया बूबू मंदिर के पास झाड़ियां में छुपे एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया हमले में युवती के हाथ की तीन उंगलियां कट गई और उसके गले में भी गहरा घाव बन गया, युवती की सहेलियों ने हल्ला मचाया तो युवक मौके से फरार हो गया, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खून से लतपत युवती को सीएचसी बेतालघाट पहुंचाया और पुलिस को मामले की सूचना दी, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, युवती की हालत स्थिर बनी हुई है, राजस्व पुलिस निरीक्षक हरिराम के मुताबिक लड़की के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।
