हल्द्वानी
हल्द्वानी में दो अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है, जहां पर ठगों ने महिलाओं के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से हजारों रुपए की रकम उड़ा दी, मामले की शिकायत के बाद पुलिस ठगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है, पहले मामले में प्रेमपुर लॉजज्ञानी निवासी महिला देवलचौड स्थित एटीएम पर पहुंची थी जहां पर एक ठग ने महिला को बातों में उलझा कर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और महिला के वहां से जाने के बाद उसके खाते से ₹64000 निकाल लिए, दूसरे मामले में कालू साईं मंदिर के पास लगे एक एटीएम से महिला को झांसे में लेकर ठगों ने महिला का एटीएम कार्ड बदला और उसके खाते से ₹22000 पार कर लिए, हल्द्वानी में लगातार बढ़ रही ठगी की घटनाओं के बाद पुलिस अब ठगों की तलाश में जुटी हुई है, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के मुताबिक एटीएम के आसपास संदिग्धों की पहचान की जा रही है और जल्दी ही ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।