देहरादून
डॉक्टरी की फर्जी डिग्री मामले पर फरार चल रहे 16 डॉक्टरों के खिलाफ इनाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है, इस मामले में 14 डॉक्टरों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो ने कोर्ट में सरेंडर किया था और चार की गिरफ्तारी पर कोर्ट से स्टे मिला हुआ है। मामले में इमरान और इमलाख नाम के दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 16 डॉक्टर अभी भी फरार हैं जिनको लेकर एसटीएफ की टीमें कई जगहों पर दबिश दे चुकी है,लेकिन ये एसटीएफ की पकड़ से बाहर हैं, बीएएमएस फर्जी डिग्री के मामले में भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में पंजीकृत 36 डॉक्टरों को चिन्हित किया गया था।