देश / विदेश

हल्द्वानी नगर निगम द्वारा स्वच्छता जागरूकता के लिए बनाई गई बैनी सेना को देश में दूसरा स्थान मिला

Haldwani news (हल्द्वानी) हल्द्वानी नगर निगम से जुड़ी इस वक्त की एक बेहद अच्छी खबर आ रही है, इस खबर को पढ़कर आप भी खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे, यूजर चार्ज कनेक्शन और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाली बैणी सेना दूसरे नंबर पर आ गई है, बैणी सेना ने हल्द्वानी शहर का स्वच्छता स्तर बढ़ाने, स्वच्छता में जन भागीदारी बढ़ाने, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को सुदृढ़ करने, यूजर चार्ज का कलेक्शन बढ़ाने, पर्यावरण मित्रों के कार्य गुणवत्ता को बढ़ाने में तथा नारी के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के उद्देश्य को पूरा करने मे बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है, सरकार की बेवसाइट पर शहरी निवासियों के वोट के आधार पर चयन किया जा रहा था, हल्द्वानी में स्वच्छता स्तर को बढ़ाने व यूजर चार्ज का कलेक्शन के लिए बैणी सेना ने बेहतर काम किया है, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बैणी सेना को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने दिलाने के लिए सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी है, बैणी सेना 57 स्वयं समूह का बना हुआ 570 महिलाओं का समूह है, बैणी सेना नवंबर 2022 से शहर के 58 वार्डों में यूजर चार्ज का कलेक्शन और सफाई व्यवस्थाओं का निर्वहन कर रहा है, इस पूरे मिशन में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की मेहनत रंग लाई है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top