नैनीताल/हल्द्वानी
नैनीताल जिले की कोश्याकुटोली तहसील का नाम अब श्री कैंची धाम तहसील होगा, जबकि जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ कर दिया गया है, उत्तराखंड सरकार की ओर से इन दोनों तहसील के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था, भारत सरकार ने उत्तराखंड सरकार की ओर से भेजे गए दो तहसीलों के नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, भाजपा नेता भुवन जोशी ने दोनों तहसीलों के नाम बदले जाने को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार का आभार जताया है, भाजपा नेता भुवन जोशी ने कहा कि कैंची धाम को विश्व में एक नई पहचान मिल रही है और कोश्याकुटोली तहसील का नाम भी श्री कैंची धाम हो जाने से बाबा नीम करौली के भक्तों में भारी उत्साह है, उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री धामी ने पिछले साल कैंची धाम मंदिर की स्थापना दिवस 15 जून समारोह के मौके पर कोश्याकुटोली तहसील को कैंची धाम के नाम पर करने की घोषणा की थी, उन्होंने कहा बाबा नीब करोरी महाराज की कृपा सभी प्रदेशवासियों पर बनी रहे।