पौड़ी

पौड़ी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज द्वारा श्रीनगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बग्वाड़ी, ब्लॉक थलीसैंण का औचक निरीक्षण किया, जहाँ प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीतल रावत द्वारा अपने स्थान पर किसी ग्रामीण लड़की को छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु रखा गया था जिसका नाम कुमारी मधु रावत है, प्रधानाध्यापिका शीतल रावत द्वारा प्रतिमाह लड़की को ₹2500 दिए जाते है। उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉ आनंद भारद्वाज द्वारा उप शिक्षा अधिकारी थलीसैंण को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त प्रकरण की विस्तृत जाँच कर इस संबंध में प्रधानाध्यापिका शीतल रावत का स्पष्टीकरण लेकर उनके कार्यालय में उसकी आख्या उपलब्ध करवाएं। शिक्षिका द्वारा संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीतल रावत के वेतन पर रोक लगाने के आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए हैं।
