मेरा प्रदेश

Big breaking- केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए यात्री कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात के रहने वाले, घना कोहरा बना हादसे का कारण

रुद्रप्रयाग/केदारनाथ

 

रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ में गरुड़चट्टी के पास क्रैश हुए हेलीकॉप्टर हादसे में SDRF मौके पर है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
सूचना पर SDRF की रेस्क्यू टीमें केदारनाथ व लिंचोली से तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, यह हेलीकाप्टर आर्यन कंपनी का था जिसमें 07 लोग सवार थे, कोहरे की वजह से हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हेलीकॉप्टर में सवार यात्री कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात के रहने वाले थे।
जिनकी मौत हो गयी , ये यात्री सवार थे।

01) पूर्वा रामानुज
02) कृति ब्राड
03) उर्वी
04) सुजाता
05) प्रेम कुमार
06) काला
07) पायलट अनिल सिंह

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top