पौड़ी गढ़वाल
हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी बीरोंखाल जा रही बारात की बस कल शाम सिंमडी गांव के पास गहरी खाई में जा गिरी , एसडीआरएफ समेत प्रशासन की टीमों ने रातभर रेस्क्यू अभियान चलाया अभी तक 20 घायलों को खाई से निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है, कितने लोगों की मौत हुई है इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नही हुई है। दुर्घटना की वजह बस में टेक्निकल दिक्कत आना बताया जा रहा है। जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया की रेस्क्यू अभियान जारी है , एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें दुर्घटना स्थल तक पहुंचकर खोजबीन कर रही हैं ।अन्य जगहों से भी एसडीआरएफ की टीमें बुलाई गई थी वो भी पहुंच चुकी हैं , अभी तक 9 शव मिले हैं ।