उत्तराखंड/अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना विकासखंड के नौगांव के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। बारात से लौट रही एक कार गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 3 लोग घायल हैं। मृतको में 2 महिलाएं और 2 पुरुष बताए जा रहे हैं। बारात कल बागेश्वर के काफलीगैर क्षेत्र से बेरीनाग गयी हुई थी,लेकिन आज सुबह वापसी के दौरान यह भीषण हादसा हुआ , राहत और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए भेजा, जबकि 4 शवों को निकालकर काफलीगैर अस्पताल में रखा गया है, इस खबर के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।