नई दिल्ली
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ CDS नियुक्त किया गया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को बधाई दी हैं , इससे पूर्व मोदी सरकार ने पहले सीडीएस के तौर पर स्वर्गीय विपिन रावत को नियुक्त किया था। अब यह जिम्मेदारी सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को दी गई है , उनकी इस नियुक्ति के बाद उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं , उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किए जाने पर अनिल चौहान को बधाई देते हुए कहां है कि इससे हर उत्तराखंडी गौरवान्वित है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि भारतीय सेना उनके नेतृत्व में हमेशा की तरह नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

