हल्द्वानी
SOG व मुखानी पुलिस की गिरफ्त में आये अवैध हथियारों के सौदागर
अवैध तमंचे, बन्दूक एवं कारतूस के साथ 02 तस्कर हुए गिरफ्तार
नैनीताल पुलिस ने चैकिंग के दौरान बावनडाट नाला, बसानी रोड थाना मुखानी के पास वाहन सं0- UK-04AG-3838 कार को चैक किये जाने पर कार में सवार 02 युवकों को चैक किये जाने पर उनके कब्जे से अवैध हथियार तमंचा, बन्दूक और कारतूस बरामद किये हैं, आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना मुखानी में मु0अ0सं0- 187/2024 धारा- 3/25 आर्म्स अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वो अवैध हथियार बेचने का काम करते हैं। उधमसिंह नगर एवं उ0प्र0 के कुछ क्षेत्रों से अवैध हथियारों को लाकर नैनीताल जनपद में बेचते हैं। अभियुक्तों का राजनैतिक पार्टी से भी कनैक्शन जुड़ा होना संज्ञान में आया है पुलिस मामले की जाॅच कर रही है, अभियुक्तों द्वारा प्रयोग वाहन सं0- UK-04-AG- 3838 कार को भी सीज किया गया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया की अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अनिल सिंह उम्र- 29 वर्ष पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी- निकट आदित्य बैरेंट हाल कुसुमखेड़ा
बरामदगी- 01 अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 02 जिंदा कारतूस 12 बोर
2. सर्वेश कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र लाल सिंह निवासी- गैस गोदाम रोड़ कुसुमखेड़ा मुखानी
बरामदगी- 01 अवैध देशी बन्दूक 12 बोर तथा 02 जिंदा कारतूस 12 बोर