नई दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024
इलेक्शन कमीशनर राजीव कुमार ने की प्रेस वार्ता
7 चरण में होगा चुनाव
1.82 पहली बार वोटर
97 करोड़ वोटर
55 लाख इवीएम इस्तेमाल होंगी
1.5 करोड़ चुनाव अधिकारी, सुरक्षा कर्मी
पुरुष मतदाता 49.7 करोड़
47.1 महिला मतदाता
दो साल से चल रही है तैयारी
युवा वोटर 21.5 करोड़
85 साल से ऊपर वाले घर से वोट दे सकेंगे
युवा वोटर एबेसडर होंगे
हिंसा बर्दाश्त नही होगी
उम्मीदवार को किर्मिनल रिकॉर्ड देना अनिवार्य
हिस्ट्री शिटर पर सख्त नजर रहेगी
टीवी सोशल मीडिया पर नजर रहेगी
हिंसा को लेकर गैर जमानती वारंट
अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डरों पर सख्त नजर
2100 पर्यवेक्षक होंगे
26 जगहों पर उपचुनाव होंगे
4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे
पूरे देश में 543 लोकसभा सीटों पर होगा चुनाव
4 जून को मतगणना होगी
चुनाव की तारीखे –
19 अप्रैल,
26 अप्रैल,
7 मई,
13 मई,
20 मई,
25 मई
1 जून
4 जून को मतगणना होगी