नैनीताल

नैनीताल के भवानी क्षेत्र में मशरूम प्लांट लगाने के नाम पर किसानों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, धोखाधड़ी करने वाली दो कंपनियां किसानों का करोड़ों रुपए डकार कर फरार हो गई हैं, किसानों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक एमब्रोसिया फूड फॉर्म और एमब्रोसिया न्यू मेडिसिन कंपनी नाम से दो कंपनियां 2021 से 2023 तक भवानी में संचालित की गई, और यह इन कंपनियों ने किसानों को मशरूम की खेती से बड़ा मुनाफा कमाने का लालच दिया, और फिर उनसे करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया, पंत स्टेट हाउस भवाली निवासी संदीप सिंह रावत ने पुलिस को तहरीर दी है, तहरीर में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उनमें गोरवेंद्र गंगवार निवासी पीलीभीत हाल निवासी चिनपुर कुसुमखेड़ा हल्द्वानी, देवेश सिंह गंगवार, पवन कुमारी निवासी पीलीभीत रोड जिला बरेली, शैलेंद्र सिंह निवासी बदायूं, डायरेक्टर नूरुद्दीन शबुद्दीन पटेल निवासी हैदराबाद, डायरेक्टर अतीक पटेल, नूरुद्दीन शबुद्दीन पटेल तेलंगाना के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
