Uttarakhand /Dehradun news
फर्जी डाक्टर मामले में पुलिस ने टिहरी से फर्जी डाक्टर किया गिरफ्तार,टिहरी में बीएएमएस की फर्जी डिग्री के आधार पर 2017 से कर रहा था प्रैक्टिस,6 लाख रुपए में इमलाख से खरीदी थी बीएएमएस की फर्जी डिग्री,बरामद दस्तावेजों में यूक्रेन से जारी एमबीबीएस की भी डिग्रियां शामिल,पुलिस रिमांड में मास्टरमाइंड इमलाख ने किया है 1200 फर्जी डॉक्टरों का खुलासा जिन्होंने उससे डिग्रियां खरीदी हैं,देश के अलग अलग राज्यों में फैला है फर्जी डाक्टरों का नेटवर्क, फर्जी डॉक्टर मामले में यह 12 गिरफ्तारी।