नैनीताल/हल्द्वानी

नैनीताल जिले के गेठिया में पायलट बाबा की संपत्ति को हड़पने की साजिश में सात लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है, यह कार्रवाई पायलट बाबा के शिष्य स्वामी मंगल गिरी की शिकायत के बाद की गई है, शिकायती पत्र में बताया गया कि 20 अगस्त 2024 को पायलट बाबा की महा समाधि के दौरान कुछ लोग महायोग फाउंडेशन की संपत्ति को हड़पने की कोशिश में लगे रहे, इसमें दिल्ली, मध्य प्रदेश और बिहार के सात लोगों के नाम सामने आए हैं, इन लोगों ने साजिश के तहत पायलट बाबा कॉलेज आफ पैरामेडिकल एंड रिसर्च के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किये, और बैंक खाते खुलवाए और बाबा की संपत्ति को छल कपट के जरिए हड़पने की कोशिश की, साथ ही इन्होंने पायलट बाबा की फर्जी वसीयत बनाकर सरकारी संस्थाओं के साथ भी धोखाधड़ी की इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने बीमारी के दौरान पायलट बाबा को मारने की भी साजिश की, इस मामले पर सीजेएम कोर्ट ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद दिल्ली निवासी चंद्रकला पांडे, चेतन, मुकेश सिंह,जेबी शेरावत, अजय कुमार सिंह, अमर अनिल सिंह बिहार और मध्य प्रदेश निवासी जयप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
