मेरा प्रदेश

Big news – गोविन्द बल्लभ पन्त इंजीनियरिंग संस्थान के पूर्व रजिस्ट्रार पुलिस की गिरफ़्त में, नियुक्तियों के दस्तावेज गायब करने के आरोप

पौड़ी

गोविन्द बल्लभ पन्त इंजीनियरिंग संस्थान घुडदौडी जनपद पौडी के तत्कालीन कार्यवाहक कुलसचिव डाक्टर संजीव नैथानी ने कोतवाली पौडी में प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करवाई थी कि सदीप कुमार ने साल 2018-19 में हुई शिक्षको एवं कुलसचिव पदो पर नियुक्ति/ साक्षात्कार प्रक्रिया के सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब कर दिये थे। प्रथम सूचना रिर्पोट के आधार पर कोतवाली पौडी में धारा 409/477 के तहत पंजीकृत किया गया था। जिस सम्बन्ध में शासन स्तर से उच्चस्तरीय एस0आई0टी0 जाँच के आदेश पारित किये गये थे। जिसके क्रम में एसएसपी पौडी यशवन्त सिंह चौहान की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर एस0आई0 टी0 गठित की गयी। वही सीओ पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि एस0आई0टी द्धारा लगातार संस्थान के विभिन्न दस्तावेजो की जाँच एवं संस्थान के विभिन्न अधिकारीयों कर्मचारियों के बयान अंकित किये गये। एसआईटी द्धारा अभियुक्त संदीप कुमार उपरोक्त के विरुद्ध शिक्षको एवं कुलसचिव पदो पर नियुक्ति, साक्षात्कार प्रक्रिया के सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने के प्रमाण उपलब्ध होने के आधार पर पुलिस द्वारा सन्दीप को देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top