हल्द्वानी
हल्द्वानी में होली के दिन सुबह सवेरे बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर बताये जा रहे हैं, जानकारी के मुताबिक नैनीताल रोड पर देवाशीष होटल के पास दिल्ली नंबर की एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे नगर निगम के लोहे के बने कूड़े दान से टकराकर पलट गई, हादसे में मॉर्निंग वॉक को जा रहे दो व्यक्तियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि कार सवार एक व्यक्ति की भी हादसे में मौत हो गयी है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।