कुमाऊँ

(बड़ी खबर) मुख्यमंत्री घोषणा का तत्काल असर, बनभूलपुरा हिंसा की जगह मलिक का बगीचा में खुली पुलिस चौकी

Haldwani news 

 

बनभूलपुरा हिंसा की जगह मलिक का बगीचा में खुली पुलिस चौकी…

बनभूलपुरा क्षेत्र के मलिक का बगीचा में हुई हिंसक घटना के मद्देनजर, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी द्वारा नया पुलिस थाना खोले जाने हेतु की गयी घोषणा के क्रम में तत्काल अनुपालन करते हुए प्रभावी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस द्वारा अतिक्रमण स्थल पर घोषणा के 24 घण्टे के भीतर ही पुलिस चौकी स्थापित की गयी, जिसका उद्घाटन हिंसा के दौरान घायल 02 महिला उपनिरीक्षकों द्वारा DIG कुमाऊं योगेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में कराया गया। चौकी में 01 उ0निरीक्षक व 04 कान्सटेबलों की तैनाती की गयी है तथा मौके पर पीएसी व पैरामिलेटरी सुरक्षा बल भी तैनात किये गये हैं। साथ ही उक्त स्थल पर थाने के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन में भेजा जा रहा है। भविष्य में सभी राजकीय कार्य उक्त चौकी से ही सम्पादित किये जायेंगे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top