देहरादून
2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में अपने बड़े नेताओं की रैलियों की तैयारी शुरू कर दी हैं, इन रैलियां की शुरुआत जनवरी माह के अंत से कर दी जाएगी, अभी तक 16 चुनावी रैलियां आयोजित करने का निर्णय बीजेपी प्रदेश नेतृत्व द्वारा लिया गया है, जिनमें से 13 रैलियाँ अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह समेत अन्य बड़े नेताओं की होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड में तीन चुनावी जनसभा करेंगे अभी इनका स्थान और तारीख तय नहीं की गई है, जल्दी ही इस पर विचार किया जाएगा, भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने के मकसद से जनवरी-फरवरी में यह रैलियां आचार संहिता लगने से पहले करवाने का निर्णय लिया गया है, कुल मिलाकर आचार संहिता लगने से पहले 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 16 चुनावी रैलियां आयोजित करेगी, जिसमें से तीन रैलियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होगी।