Haldwani news

बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के घर और संपत्ति को पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी, बनभूलपुरा लाइन नंबर 8 में उनके घरों पर कुर्की की कार्रवाई की गई, घटना के बाद से ही
बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसका बेटा फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है, शुक्रवार को इस मामले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब आरोपियों की संपत्ति कुर्क करनी शुरू कर दी है, कुर्की के दौरान अब्दुल मलिक के घर में समान समेत दरवाजे तक उखाड़ दिए गए, देर रात तक यह अभियान जारी रहा, कई ट्रैकों में भरकर समान कुर्क कर लिया गया इससे पहले हल्द्वानी नगर निगम ने भी अब्दुल मलिक को 2 करोड़ 44 लाख की वसूली का नोटिस जारी किया था।
