नई दिल्ली
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा की जरूरत के मुताबिक राज्य सरकार को फंड क्यों नहीं दिया गया, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को शुक्रवार को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होकर जवाब देने के लिए कहा है, SC ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों और उनकी गाड़ियों को चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि जब आग से निपटने के लिए राज्य सरकार ने आपसे 10 करोड़ की डिमांड की तो आपने 3 करोड़ ही क्यों दिए?