मेरा प्रदेश

Big news uttarakhand- क्या सेंट्रल जेल में कैदी कर रहे हैं मोबाइल फोन का इस्तेमाल , जेल में 60 मोबाइल मिलने से हड़कम्प

सितारगंज

 

सितारगंज केंद्रीय कारागार में जेल अधीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण में साठ मोबाइल और उनके चार्जर मिले हैं, जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है इस मामले पर सितारगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया है ।

सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित सेंट्रल जेल में सात सितंबर को मिली सूचना के आधार पर जेल अधीक्षक द्वारा सेंट्रल जेल में औचक निरीक्षण किया गया जिसके दौरान उन्हें सेंट्रल जेल के मैदान में जमीन में गड़े हुए विभिन्न कंपनियों के 60 के लगभग मोबाइल और उनके चार्जर मिले थे। जेल अधीक्षक द्वारा इस पूरे घटनाक्रम की सूचना एसएसपी उधम सिंह नगर को दी गई जिस पर सितारगंज कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस बल ने डॉग स्क्वायड के साथ पूरे सेंट्रल जेल का चेकिंग अभियान शुरू किया । एसपी सिटी रूद्रपुर मनोज कत्याल ने बताया कि जेल अधीक्षक द्वारा मामले की सूचना दी गई थी , जिसके आधार पर सितारगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है , इतने सारे मोबाइल जेल के अंदर कहां से पहुंचे इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top