Dehradun news– बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा ने केंद्रीय ऑब्जर्वर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसको लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव अधिकारी से मिला है पार्टी के चुनाव आयोग संपर्क प्रभारी तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल ने चुनाव आयोग की तरफ से बागेश्वर भेजे गए सेंट्रल ऑब्जर्वर राजेश कुमार के आचरण को अशोभनीय बताया है उन्होंने बताया कि सेंट्रल ऑब्जर्वर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं और अधिकारियों पर भी अनुचित दबाव बनाया जा रहा है जिससे चुनाव की निष्पक्षता बाधित हो रही है, उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी से मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है, उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निष्पक्ष और बिना भेदभाव के चुनाव में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए, जबकि केंद्रीय ऑब्जर्वर कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य की तरह काम कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस प्रत्याशी को परोक्ष तथा अपरोक्ष लाभ मिल रहा है और चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित हो रही है, चुनाव आयोग से इस मामले पर अति शीघ्र उचित कार्रवाई करने को कहा गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि उक्त अधिकारी बिहार सरकार में कार्यरत हैं और किसी राजनीतिक दल के इशारे पर कम कर रहे हैं।