देहरादून न्यूज
साल्ट से बीजेपी विधायक महेश जीना और नगर आयुक्त देहरादून के बीच नोक झोंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देहरादून नगर निगम में अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक महेश जीना पर सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों से बदसलूकी का आरोप लगा है। विधायक महेश जीना किसी टेंडर के सम्बंध में देहरादून नगर निगम में अपने कुछ समर्थकों संग पहुंचे थे,यहां उन्होंने हेड क्लर्क पवन थापा के साथ अभद्रता की और तू तड़ाक करते हुए उन्हें धमकाया भी। जानकारी मिली है कि इसके बाद विधायक नगर आयुक्त के कार्यालय पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने नगर आयुक्त के साथ भी अभद्रता करते दिखाई दिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस घटना से निगम के कर्मचारियों में गुस्सा और आक्रोश है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक विधायक सामूहिक रूप से माफी नहीं मांगते तब तक कार्य बहिष्कार के साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था ठप रहेगी। ये देखिए वायरल वीडियो…
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना का लिया संज्ञान
साल्ट विधायक महेश जीना और नगर आयुक्त देहरादून के बीच हुए विवाद को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करने के आदेश दिए हैं गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे को इस मामले की जांच सौंप गई है और 15 दिन के भीतर सभी पहलुओं की जांच कर सरकार के पास रिपोर्ट देने को कहा गया है।