मेरा प्रदेश

बरसाती नाले में बही कार, लोकगायक की मौत, पूजा में शामिल होने दिल्ली से चखुटिया जा रहे थे कार सवार

Haldwani News

 

रामनगर के बरसाती नाले में एक गाड़ी के बह जाने से उसमे सवार उत्तराखंड के लोकगायक की दर्दनाक मौत हो गई। गाड़ी में आठ लोग सवार थे। घटना देर रात घटी ये सभी लोग दिल्ली से चखुटिया जा रहे थे, जानकारी के मुताबिक सभी लोग एक पूजा में शामिल होने दिल्ली से चले थे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था,घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कार सवार लोगों को नाले से बाहर निकाला। घायलों को रामनगर अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि लोक गायक प्रकाश फुलारा को हायर सेंटर हलद्वानी भेजा गया लेकिन कालाढूंगी पहुंचने तक उनकी मौत हो गयी,जिसके बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया।

देर रात कॉर्बेट के जंगल से आए पानी से ढिकुली में बरसाती नाला उफान पर था, तभी रात 2.30 बजे के लगभग दिल्ली से आ रही टाटा सूमो नाले में बह गई, सभी कार सवार दिल्ली से द्वाराहाट के गांव गनौली पूजा में शामिल होने जा रहे थे। बड़ी मुश्किल से वाहन में सवार लोगों को बाहर निकाला गया, दो लोग पानी के तेज बहाव में बह गए, जिन्हें बाद में मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने रेस्क्यू किया, सभी घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रकाश चंद्र फुलारा की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रैफर कर दिया गया, लेकिन कालाढूंगी पहुंचने तक उनकी मौत हो गई। प्रकाश चंद फुलारा उत्तराखंड के लोक गायक थे वो कई लोकगीत गा चुके हैं, उनके निधन से समूचे उत्तराखंड में शोक की लहर है, उत्तराखंड के लोक गायकों ने प्रकाश फुलारा को श्रद्धांजलि दी है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top