मेरा प्रदेश

घर के अंदर से महिला समेत तीन बच्चों के शव बरामद, महिला का पति फरार

बागेश्वर

 

 

बागेश्वर से सटे घिरौली ,जोशीगांव में एक घर के अंदर चार शव बरामद हुए हैं, मृतकों में एक महिला और तीन बच्चे हैं, मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन हत्या से भी इनकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि महिला का पति लापता बताया जा रहा है। घिरौली जोशीगांव के कुछ युवकों को एक घर से दुर्गंध आती महसूस हुई तो उन्होंने देहरादून में रहने वाले मकान मालिक गोविंद बिष्ट और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी और एसडीएम हरगिरी दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो भीतर से कुंडी लगी थी। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया। भीतर चार लाशें देखकर पुलिस कर्मियों के भी होश उड़ गए, एक बिस्तर में महिला का शव पड़ा था। जबकि उससे कुछ दूरी पर अलग-अलग जगह तीन बच्चों के शव थे, मरने वालों में मृतका नंदी पत्नी भूपाल राम के अलावा उसकी बेटी 13 साल की अंजलि, सात साल का कृष्णा तथा डेढ़ साल का भाष्कर शामिल है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बागेश्वर भेजा गया है, महिला के लापता पति भूपाल राम को पुलिस तलाश रही है, उस पर धोखाधड़ी का मामला भी चल रहा है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top