हरिद्वार /रुड़की
रुड़की में बदमाशों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं, जानकारी के मुताबिक रुड़की के पनियाला रोड स्थित भाजपा पार्षद के छोटे भाई जोगिंदर पुत्र जगराम की बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लोगों ने बताया कि 40 वर्षीय जोगेंद्र पुत्र जगपाल देर शाम तकरीबन 9 बजे पनियाला रोड स्थित अपने ऑफिस पर बैठे थे। जोगिंदर प्रॉपर्टी का कार्य करता था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश उनके कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने जोगिंदर पर ताबड़तोड़ गोलियाँ चला दी। गोली लगने से जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर लोग ऑफिस की तरफ आए लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए जिसके बाद परिजन जोगिंदर को निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस टीमें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी।