नैनीताल जिले में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी,आज़ नैनीताल जिले में सभी स्कूल, आगनबाड़ी केंद्र बंद, कल शाम शनि बाजार नाले में बहे 8 साल के बच्चे की तलाश अभी भी जारी, DM ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा, NDRF, SDRF को अलर्ट किया गया, सभी अधिकारी मोबाइल 24 घंटे ON रखें जिलाधिकारी नैनीताल, आम जनता से सावधानी, सतर्कता और धैर्य बरतने की लगातार अपील।