उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के पास ऑल वेदर रोड के लिए चल रहे कार्य में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां पर पहाड़ी से गिरे एक बोल्डर की चपेट में आने से दो पोकलैंड मशीन व एक डंफर दब गया,हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, 2 लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है जिनका CHC चिन्यालीसैंड में इलाज चल रहा है, पोक लेंड मशीन ऑल वेदर प्रोजेक्ट में काम कर रही थी तभी पहाड़ी से अचानक गिरे बॉर्डर की चपेट में आने से दोनों पोकलैंड मशीन है और पास में खड़ा एक वाहन इसकी चपेट में आ गया, एक व्यक्ति खाई में जा गिरा जिसकी मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने खाई में गिरे व्यक्ति को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, उसकी शिनाख्त साइड इंचार्ज के रूप में हुई है,जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है मामला देर रात का बताया जा रहा है।