उत्तराखंड/ रामनगर

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रामनगर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया, जिससे वहां हड़कम्प मच गया और झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बंद कर भाग खड़े हुए, 2 झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 60000 का जुर्माना लगाया है, साथ ही दोनों क्लीनिक डॉक्टरों से 1 हफ्ते के अंदर क्लीनिक संबंधी सभी प्रपत्र पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है, एसीएमओ रश्मि पंत ने बताया कि रामनगर के लखनपुर में एक क्लीनिक पर 10000 और गूलर घट्टी में चल रही एक फर्जी क्लीनिक पर 50000 का जुर्माना लगाया गया है दोनों क्लिनिको को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, झोलाछापों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बाद रामनगर में हड़कंप मचा हुआ है और कई झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिक बंद करके फरार हो गए, उत्तराखंड में झोलाछाप डॉक्टरों का एक बड़ा मकड़जाल फैला हुआ है समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई भी करता है बावजूद इसके कुछ समय बाद फिर से ये झोलाछाप अधिकारियों और नेताओं से सांठगांठ कर सक्रिय हो जाते हैं।
