कुमाऊँ

(ब्रेकिंग न्यूज) चमोली में पुल टूटकर गिरा, गोविन्दघाट से हेमकुण्ड साहिब, और फूलों की घाटी का सम्पर्क टूटा

चमोली

गोविन्दघाट से हेमकुण्ड साहिब, और फूलों की घाटी , पुलना भ्यूंडार गांव को जोड़ने वाला पुल पहाडी से चटटान टूटने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना आज सुबह 10 बजे की है, पुल टूटने की वजह से हेमकुण्ड साहिब, फूलों की घाटी के साथ साथ पुलना व भ्यूडार गाँवो का सम्पर्क पूरी तरह कट गया है। इसके अलावा दर्जनों वाहन अलकनन्दा नदी के दूसरी ओर फंस गए हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया गोविंदघाट में हुई घटना के बाद एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के साथ ही सभी विभागों की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासन की प्राथमिकता पुलना गांव में निवासरत लोगों को आवश्यक वस्तुओं और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना है। जिलाधिकारी ने कहा कि यद्यपि अभी श्री हेमकुंड साहब की यात्रा प्रारंभ होने में काफी समय है तब तक कुछ ना कुछ ठोस व्यवस्था कर दी जाएगी यह पुल लगभग 110 मीटर लंबा है जिससे सभी प्रकार के हल्के वाहन आर पार आते जाते थे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top