उत्तराखंड/बागेश्वर
बागेश्वर में तैनात मुख्य कृषि अधिकारी सुघर सिह वर्मा के आवास पर रात को हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने उनके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, उससे घटना के दौरान इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। इस घटना में मुख्य कृषि अधिकारी बाल बाल बच गये थे।
मामले का खुलासा करते हुये, एसपी बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा का कहना है, कि मुख्य कृषि अधिकारी बागेश्वर पर किये गये जानलेवा हमले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही थी, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़ा है, आरोपी वाहन चालक उमेश कन्वाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, वाहन चालक नशे का आदि है और कृषि अधिकारी बागेश्वर से व्यक्तिगत रंजिस रखता था। जबकि मुख्य कृषि अधिकारी सुघर सिह वर्मा इस घटना से आश्चर्य चकित हैं, उन्हें यकीन नही हो रहा है कि उनका वाहन चालक ही उनकी जान लेना चाहता था।