नैनीताल

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 8 से 11 जुलाई तक यलो अलर्ट जारी किया है, इसी के तहत नैनीताल जिले में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा के साथ-साथ गर्जना और आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, भारी बारिश के चलते नदी नालों और गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की संभावना है, भारी बारिश की वजह से कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए 8 जुलाई 2024 सोमवार को नैनीताल जनपद के समस्त शासकीय अर्ध शासकीय की और निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) संचालित समस्त शैक्षिक संस्थानों एवं समस्त आंगनबाड़ी केदो में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है जिलाधिकारी नैनीताल ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।
