उत्तराखंड/ हरिद्वार

हरिद्वार के खानपुर वन रेंज में एक हाथी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी,भोजन की तलाश में निकला हाथी 11000 वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गया जिससे हाथी की मौके पर ही मौत हो गई, जिस क्षेत्र में यह घटना घटी है उस क्षेत्र में हाथी अक्सर भोजन के लिए आते हैं, आज सुबह सुबह एक टस्कर हाथी जंगल में पेड़ों से पत्तियां तोड़ रहा था तभी ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, करंट का झटका इतना तेज था कि हाथी को संभलने तक का मौका नही मिला। घटना की सूचना से वन अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अब वन बिभाग हाथी का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा है।
