उत्तराखंड / देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। उत्तराखंड कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया है , उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC के तहत पांच भर्ती परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सात हजार पदों के लिए प्रस्तावित आगामी सभी परीक्षाएं राज्य लोक सेवा आयोग कराएगा।
कैबिनेट बैठक में 770 पदों के लिए पांच परीक्षाएं रद की गईं हैं। इनमें वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार और पुलिस रैंकर्स की परीक्षाएं शामिल हैं।

