देहरादून न्यूज

22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होना है। जिसको लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है, देश का हर नागरिक इस कार्यक्रम में किसी न किसी तरह से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता है, केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन सरकारी दफ्तरों को बंद रखने का आदेश जारी किया है, उत्तराखंड सरकार ने भी 22 जनवरी के लिए आदेश जारी कर दिया है। 22 जनवरी को उत्तराखंड के सभी सरकारी दफ्तरों में दोपहर 2:30 बजे तक छुट्टी रहेगी, यानी आधे दिन तक ऑफिस बंद रहेंगे। जबकि स्कूल, यूनिवर्सिटी और कॉलेज पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री धामी के आदेश के बाद प्रशासन सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने आदेश जारी कर दिया है।
