कुमाऊँ

ब्रेकिंग न्यूज- बच्चों को स्कूल ले जा रही स्कूल बस में लगी आग, बस जलकर खाक, सभी बच्चे सुरक्षित

हल्द्वानी न्यूज 

 

बच्चों को स्कूल ले जा रही एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई, आग इतनी भयानक थी की पूरी बस जलकर खाक हो गई, स्कूल बस ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला,सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें स्कूल पहुंचा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक शेमफोर्ड स्कूल की बस में बरेली रोड मोटाहल्दु के पास अचानक ड्राइवर को बस में से धुआं आता दिखाई दिया और ड्राइवर ने तुरंत बस को रोक कर स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया, थोड़ी देर में ही देखते-देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया, तब तक स्कूल बस जलकर खाक हो चुकी थी, बस में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि ऐसा प्रतीत होता है कि बस में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी जैसे ही इस घटना की सूचना अभिभावकों को लगी तो अभिभावक स्कूल की तरफ भागे और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर इधर-उधर फोन करने लगे।स्कूल प्रबंधन के मुताबिक सभी बच्चे सुरक्षित है और सभी बच्चों को स्कूल पहुंचा दिया गया है।

जिला प्रशासन लगातार बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रशासन व पब्लिक स्कूल संगठनों के पदाधिकारी के साथ कई बार बैठक कर चुका है, बावजूद इसके इस तरह की घटनाओं से बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा होता है। कुछ दिन पूर्व भी एक स्कूल बस दुर्घटना का शिकार हुई थी जिसमें कई बच्चों को चोट भी आई थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधकों की बैठक कर उन्हें बसों की फिटनेस और बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहतर सुरक्षा इंतेजामात करने को कहा गया था।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top