हल्द्वानी
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर से रैगिंग का मामला सामने आया है, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन सीनियर छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है साथ ही 25-25 हजार का जुर्माना भी लगाया है। मेडिकल कॉलेज में कुछ माह पूर्व भी रैगिंग की शिकायतें मिली थी जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की थी और चेतावनी भी दी गई थी कि अब इस तरह का कोई भी मामला सामने आया तो उस पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा, बावजूद इसके एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया। जानकारी के मुताबिक 2022 बैच के कुछ छात्र कैंटीन में बैठे हुए थे कि तभी 2021 बैच के 3 सीनियर छात्र वहां पर पहुंच गए और पहले से मौजूद छात्रों के साथ रैगिंग शुरू कर दी, जिसकी शिकायत ड्यूटी पर तैनात गार्ड द्वारा तुरंत कॉलेज प्रशासन को दी गई और प्रिंसिपल समेत एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज कैंटीन में हंगामा मच गया। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई और 3 सीनियर छात्रों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 महीने के लिए हॉस्टल से निष्कासित कर दिया और साथ ही 25 – 25 हजार का जुर्माना भी लगा दिया, और भविष्य में इस तरह की कार्रवाई होने पर कॉलेज से निष्कासन करने की भी चेतावनी दी गई है।