रामनगर

अल्मोड़ा से वापस रामनगर लौट रहे बाइक सवारों पर बाघ ने किया हमला , बाइक पर पीछे बैठे युवक को बाघ घसीट कर ले गया जंगल में ,मोटरसाइकिल चला रहे युवक ने भागकर बचाई जान , जानकारी के मुताबिक तहसील हसनपुर अमरोहा निवासी मोहम्मद अनस पुत्र शमीम और अफ़सरुल पुत्र भूरा मोटरसाइकिल से रामनगर वापस आ रहे थे दोनों युवक किसी काम से अल्मोड़ा गए हुए थे , मोहान राजकीय इंटर कॉलेज के पास घात लगाकर बैठे बाघ ने युवकों पर हमला कर दिया , बाइक पर पीछे बैठे अफ़सरुल को बाघ झपट कर जंगल की ओर घसीटता हुआ ले गया , वन विभाग और कॉर्बेट पार्क की टीमें मौके पर पहुंचकर युवक को तलाशने की कोशिश कर रही हैं , मोटरसाइकिल चला रहा युवक सुरक्षित है ।
