ऊधमसिंह नगर / जसपुर

यूकेएसएसएससी (UKSSSC) घोटाले में पकड़े गए देहरादून सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव सूर्यप्रताप से देहरादून जेल मिलने पहुंची आरोपी की मां घर पहुंचते ही बिगड़ी हालत हुई मौत ।
बेटे को जेल में देख सदमे में आरोपी की मां मधुबाला की मौत ।
जसपुर निवासी और देहरादून सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप को 12 अगस्त को एसटीएफ ने भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया था , आरोप है कि सूर्य प्रताप ने 36 लाख रुपए लेकर पेपर लीक किया , सूर्य प्रताप के पिता शिक्षक हैं और वह अपनी पत्नी के साथ बेटे से मिलने देहरादून जेल गए थे लेकिन वापस घर जसपुर पहुंचते ही पत्नी की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई ।
